दीद गवां बैठे या ख्वाब गवां बैठेंया पूनम का महताब गवां बैठें!.
तूफ़ां में उड़ गया कोई पत्ता जैसे
यूँ उनके होने का रुआब गवां बैठें!
.
झूठी चमक इस तरह रास आयी
सच्ची का लब्बोलुआब गवां बैठें!
.
उनसे बिछड़े तो एहसास हुआ
कि ज़िन्दगी हम जनाब गवां बैठे
.
'शब्दभेदी' चंद 'वाह' के चक्कर में
हो मूरख तुम 'लाजवाब' गवां बैठे!