खुरुच लेने दो दीवारों को
शायद यहीं-कहीं
उसका नाम लिक्खा था ।
बड़ा बेतरतीब हो गया
मेरा कमरा,
यहीं मेज पे तो कहीं
उसका दिया गुलदान रक्खा था ।
शायद यहीं-कहीं
उसका नाम लिक्खा था ।
बड़ा बेतरतीब हो गया
मेरा कमरा,
यहीं मेज पे तो कहीं
उसका दिया गुलदान रक्खा था ।
इसी खिड़की के पास
जरा गौर से देखो,
एक जोड़ा निगाहों का
वहीं टांग रक्खा था ।
इसी लकड़ी की आलमारी के
ऊपरी दराज में,
फाईलों में बंद, अपनी जिन्दगी का
अंजाम रक्खा था ।
कोशिशें लाख की कि
अपनी किस्मत बदल लूँ
हुआ वही जो खुदा ने
इन्तेजाम लिक्खा था ।
'शब्दभेदी' खो रहा था सबकुछ
इक अंधी दौड़ में,
और लोगों ने उसका नाम
'शायर गुमनाम' रक्खा था ।
जरा गौर से देखो,
एक जोड़ा निगाहों का
वहीं टांग रक्खा था ।
इसी लकड़ी की आलमारी के
ऊपरी दराज में,
फाईलों में बंद, अपनी जिन्दगी का
अंजाम रक्खा था ।
कोशिशें लाख की कि
अपनी किस्मत बदल लूँ
हुआ वही जो खुदा ने
इन्तेजाम लिक्खा था ।
'शब्दभेदी' खो रहा था सबकुछ
इक अंधी दौड़ में,
और लोगों ने उसका नाम
'शायर गुमनाम' रक्खा था ।
ये गुमनाम शायर खूब नाम कमाएगा ये लिख लो कही
ReplyDelete