हंसू? हंसने की कोई वजह मगर तो हो,
दर्द हो, दर्द की दवा भी मुख्तसर तो हो!
.
हूँ खैरियत, इससे इंकार नहीं मुझको,
मुश्किल-ए-हालात में थोड़ी कसर तो हो!
.
है खुदा उसकी खुदाई पर कोई शक नहीं,
मेरी नहीं, उसकी ही दुआ में असर तो हो!
.
कह तो दूँ मैं बावफ़ा तुझको बड़े शौक़ से,
मेरी भी वफ़ाओं का साथ मेरे हसर तो हो!
.
'शब्दभेदी' कैसे कहें वजूद तेरा ज़िंदा है?
तू है कहां? कैसा है? कुछ खबर तो हो!
No comments:
Post a Comment