मेरे जीवन के संघर्षों,
पल-छिन आओ, हर दिन आओ
सत बार तुम्हारा आवाहन है।
गांजते जाओ विपदाएं मुझपर
नहीं झुका हूँ, नहीं झुकूंगा
साहस मेरा न डिगाय मान है।
और ठोकरे देते जाओ,
अभी खड़ा हूँ, खड़ा रहूंगा
अभी तो मुझमें यौवन है।
कल वृद्ध अगर हो जाऊं तो क्या,
डटा रहा हूँ , डटा रहूंगा
अडिग रहना मेरा जीवन है।
'शब्दभेदी' मात मुझे देगा कौन!
विजयी रहा हूँ, विजयी रहूंगा
क्योंकि विजयी हमेशा मेरा मन है।
No comments:
Post a Comment