तुम थे तो इक शौक चढ़ा था,
खुद को चमकाने - महकाने का।
तुम चले गए तो इक शौक चढ़ा है,
खुद को बहलाने - उलझाने का।
हिदायते इश्क लाख, कि शम्मा राख कर देगी,
जलना तो ज़िद होता है, दीवाने - परवाने का।
'शब्दभेदी' बाज आओ, तौबा कर लो,
इक भूल मुआफ़ है, हर जाने-अनजाने का।
No comments:
Post a Comment