किसी राह में जब मुश्किलें बेशुमार होती है,
ज़िन्दगी बस ज़िन्दगी की तलबगार होती है।
.
मुसलसल कोशिशें नाकाम होती जा रहीं मेरी,
कुछ बददुआएं भी कितनी असरदार होती है।
.
अच्छे भले को भी मियां कर देती है मजबूर,
मुफलिसी की आदत ना बड़ी बेकार होती है।
.
रोटी, कपड़ा औ मकान इतनी सी है दुनिया
गरीब की ख्वाहिश कितनी समझदार होती है।
.
डुबा देगी माझी को आखिर वक्त पे वो ही
कस्ती जो ताउम्र समंदर में मददगार होती है!
.
उल्फतों, आफ़तों और मुसीबतों की आंधी में
जो रखे हौसला उसी की नईया पार होती है।
-----------------------------
- शब्दभेदी
नोट- फोटू में जो शेर है वो उन अजीजों को सुपुर्द है जिन्होंने दिल से बद्दुआ दी है। हाल ही में #sarahah पर और पहले भी दिल ही दिल में.. मालूम हो कि आपकी बद्दुआ कबूल हो रही है 😊
No comments:
Post a Comment