बुझते चराग को आफ़ताब, कैसे कहें?
हकीकत जो है उसे ख्वाब, कैसे कहें?
.
गिला करते नहीं, शिकवा है नहीं तुमको
है हमसे इश्क बेहिसाब? कैसे कहें?
.
ऐतबार, इकरार, बेइंतहां प्यार का सफर
मुकम्मल होंगे सारे ख्वाब, कैसे कहें?
.
बहकते हैं कदम, लड़खड़ाती है जुबान
नशा करते नहीं जनाब , कैसे कहें?
.
हो नेक दिल, भले इंसा हो 'शब्दभेदी'
मगर हो सबसे लाजवाब, कैसे कहें?
No comments:
Post a Comment