Sunday, February 19, 2017

इलेक्शन (ठेठ कविता)

कपार पर जब भी इलेक्शन आता है,
नून-भात मांगो तो पोलाव आता है।

राजधानी के हेठे जो दिखे न कभ्भी,
नेता जी लोग अब गांव-गांव जाता है।

मोर, मोरगा अउर काकभुसुंडी हर कोई,
अपना राग गाता है, अपना ही गीत सुनाता है।

जिसको देखकर कल तक खून जरता था,
उसी को आज 'भइया बिसेसर जी' बुलाता है।

चिक्कन का कुरता अउर कोबरा का सेंट,
अभी तो गले मिलता है, खूब हाथ मिलाता है।

मिल गयी कुर्सी तो फिर दिखाई न देगा कभी,
खाली गाड़ी से आते-जाते हाथ हिलाता है।

कमल, पंजा, सईकिल, हाथी किसकी कहूँ,
शब्दभेदी सभी तो हमको एक ही बुझाता है।
______________________________

No comments:

Post a Comment